35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bareilly: बहेड़ी में फार्म हाउस पर जंगली सुअर पकड़ने को लगाया जाल, फंस गया तेंदुआ, जानें फिर क्या हुआ…

बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में खेत के पास शिकारियों ने जंगली सूअर पकड़ने के लिए जाल लगाया था. मगर, इस जाल में तेंदुआ फंस गया. कुछ युवक जंगली सूअर समझकर उसका वीडियो बनाने लगे थे. बाद में आवाज सुनकर युवकों में भगदड़ मच गई. उन्होंने गांव के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ढाका कृषि फार्म के पास जंगली सूअर पकड़ने को जाल लगाया गया था. मगर, उसमें तेंदुआ फंस गया. जाल में फंसे तेंदुए को जंगली सूअर समझकर कुछ युवक वीडियो बनाने लगे. मगर, तेंदुए की आवाज सुनकर युवकों में भगदड़ मच गई.

इसके बाद लोगों ने कृषि फार्म हाउस के मालिक को सूचना दी. वहीं गांव के तमाम लोग फार्म हाउस पर पहुंच गए. उन्होंने तेंदुआ होने की जानकारी एसडीएम और वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग बरेली की टीम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम के साथ तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ढाका गांव निवासी राष्ट्रीय लोकदल नेता रवि ढाका का कृषि फार्म हाउस है. उनके खेत के पास शिकारियों ने जंगली सूअर पकड़ने को जाल लगाया था. मगर, इस जाल में तेंदुआ फंस गया. तेंदुए का एक पैर रस्सी में फंसा था. वह निकलने की कोशिश में काफी छटपटा रहा था. मगर, निकल नहीं पा रहा था. रविवार को कुछ युवक जंगली सूअर समझकर जाल में फंसे तेंदुआ का वीडियो बनाने लगे थे. मगर, जाल में छटपटा रहे तेंदुएं की आवाज सुनकर युवकों में भगदड़ मच गई. उन्होंने गांव के लोगों को मामले की सूचना दी.

Also Read: Promise Day पर पति की जेल में गुजरी निसबत अंसारी की पहली रात, सलाखों के पीछे ही दंपति मनाएंगे वैलेंटाइन डे

इसके बाद नैनीताल हाइवे पर बड़ी संख्या में तेंदुए को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. फार्म हाउस के मालिक ने एसडीएम बहेड़ी अजय उपाध्याय को जाल में फंसे तेंदुए की जानकारी दी. जिस पर रेंजर रविंद्र सक्सेना पहुंचे. उन्होंने वन विभाग के अफसरों को बताया. इसके बाद रेंजर पीलीभीत टाइगर रिजर्व टीम के साथ रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. मगर, तेंदुआ टीम के काबू में नहीं आ रहा हैं.

शिकारियों की तलाश में जुटी टीम

उत्तराखंड के जंगल से जानवर बहेड़ी इलाके में आ जाते हैं. शिकारी इनको पकड़ने के लिए जाल लगाते हैं. यह जाल भी शिकारियों ने ही लगाया था. इसमें तेंदुआ फंस गया. मगर, अब वन विभाग की टीम जाल लगाने वाले शिकारियों की तलाश में जुटी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें