36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गंगा विलास क्रूज: ‘बिहार तो कमाल है, यहां के लोग फ्रैंक..’ विदेशी सैलानी किताबों में क्या पढ़ते थे, जानिये…

Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज पर सवार होकर विदेशी सैलानी जब बिहार के भागलपुर पहुंचे तो यहां उन्होंने विक्रमशिला धरोहर का भ्रमण किया. इस दौरान वो बेहद प्रभावित दिखे और बिहार व विक्रमशिला को लेकर जो कहा आप भी जानिये..

Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर भ्रमण पर है. क्रूज बिहार में भी कई जिलों में रूकते हुए आगे बढ़ा. मुंगेर के बाद क्रूज भागलपुर में दो जगहों पर रूका. सुल्तानगंज के बाद जब क्रूज कहलगांव पहुंचा तो सैलानियों ने यहां विक्रमशिला धरोहर का भी भ्रमण किया. उन्होंने जो कहा, वो आप भी जानिये..

सैलानियों ने कहा, रियली इट्स वेरी नाइस प्लेस

विक्रमशिला धरोहर का अवलोकन करने आये सैलानियों में स्विट्जरलैंड के वाल्टर, एडरसन, पीटर कौफमैन, रेमंड, पीटर आस्टे, और यूनाइटेड किंगडम की सुजान ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर को देखकर काफी अच्छा लगा. उनको यहां की संस्कृति पसंद आयी. कहा कि यहां के लोग बहुत फ्रैंक व अच्छे हैं.

हमने किताबों में पढ़ा था..

क्रूज के स्विटजरलैंड नागरिक यात्री पीटर कौफमैन ने बताया कि उनकी खुद की ट्यूरिज्म कंपनी है. वह दूसरी बार बिहार आये हैं और इस क्रूज यात्रा के अनुभवों को यूरोपीय देशों में प्रचारित करते हुए अधिक से अधिक पर्यटकों को बिहार आने के लिए प्रेरित करेंगे. स्विट्जरलैंड के वाल्टर ने कहा कि जो हमने किताबों में पढ़ा था और जब नजदीक से इस विक्रमशिला को देखा तो ये वाइक में अद्भुत जगह है, और यहां के लोग खुले विचारों के हैं.

Also Read: गंगा विलास क्रूज: ‘बोल बम’ का नारा विदेशी सैलानियों को भी प्यारा, भागलपुर में भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन

वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा- पाठ

ऐतिहासिक विक्रमशिला धरोहर देखने के बाद सैलानियों का समूह प्रसिद्ध बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर पहुंचा. मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार से सैलानियों को बाबा बटेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करायी. सभी विदेशी मेहमानों ने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की. लौटने के क्रम में उन्होंने बिहार और यहां के लोगों की काफी तारीफ की.


सुल्तानगंज का भी भ्रमण किया

बता दें कि विदेशी सैलानियों ने इससे पहले सुल्तानगंज का भ्रमण किया था. जहां प्रसिद्ध अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना सैलानियों ने की थी. यहां शिवलिंग का स्पर्श पूजन किया और उसके बाद नगर भ्रमण किया था. सैलानियों को लेकर क्रूज अब झारखंड के साहेबगंज में प्रवेश कर चुका है. वाराणसी से ये क्रूज चला है जो बांग्लादेश भी जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें