29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Updates: झारखंड में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 60 नये मामले, 57 लोग ठीक भी हुए, हजारीबाग में 7 साल के कोरोना बालवीर ने जीती कोविड19 से जंग

Coronavirus in Jharkhand Updates: रांची : कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग पूर्वी सिंहभूम में हैं. यहां 181 लोगों का कोविड19 अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस जिले में अब तक कुल 400 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 232 लोग ठीक हो चुके हैं. अच्छी बात है कि इस जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की अब तक मौत नहीं हुई है. अब तक जो 400 लोग कोविड19 से संक्रमित मिले हैं, ‌उनमें 287 लोग अन्य राज्यों से यहां आये हैं. गुरुवार को झारखंड में एक दिन में 60 नये कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं. इसे लेकर राज्य में अब तक कुल 2,585 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 1,988 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना के कुल 582 एक्टिव केस हैं. वहीं, बुधवार को राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से 47 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. इनमें सिमडेगा से 1, बोकारो से 7, देवघर से 4, पूर्वी सिंहभूम से 11, रांची से 1, लातेहार से 4, पलामू से 1, जामताड़ा से 5, रामगढ़ से 2 व गुमला से 11 मरीज शामिल हैं. जामताड़ा में 5 संक्रमितों के स्वस्थ होते ही यह जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है.

लाइव अपडेट

गुरुवार को 60 नये मामले मिले

राज्य में गुरुवार (2 जुलाई, 2020) को 60 नये कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus infection) मिले हैं. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम में 9, कोडरमा और पलामू में 8-8, गिरिडीह और चतरा में 7-7, धनबाद, लातेहार, रांची और हजारीबाग में 3, साहिबगंज और खूंटी में 2-2, देवघर, गढ़वा, गोड्डा, लोहरदगा, और रामगढ़ जिले में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

एक दिन में 57 लोग हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 57 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गयी है. गुरुवार को देवघर से 1, पूर्वी सिंहभूम से 4, हजारीबाग से 33, कोडरमा से 9, पलामू से 2, रांची से 1 और पश्चिमी सिंहभूम से 7 लोग स्वस्थ हुए हैं.

हजारीबाग में 7 साल के कोरोना बालवीर ने जीती कोविड19 से जंग

हजारीबाग में 7 साल के एक बच्चा सहित 33 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे दी है. सभी लोग गुरुवार (2 जुलाई, 2020) को अपने घर गये. जिला में अब तक 168 लोग चुके स्वस्थ हो चुके हैं. 7 साल के कोरोना बालवीर अपनी मां मोनिका वर्मा के साथ अपने घर गया. आप भी सुनिए, बच्चे की मां ने क्या कहा...

कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूरों की संख्या 2000 के पार

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों की संख्या 2000 के पार हो गयी है. सिमडेगा में सबसे ज्यादा 346 प्रवासी श्रमिक कोविड19 से संक्रमित पाये गये हैं, तो जमशेदपुर में 285 प्रवासियों में इस जानलेवा बीमारी का संक्रमण पाया गया है.

1,45,692 लोगों के सैंपल की अब तक हुई है जांच

झारखंड में अब तक 1,45,692 लोगों के सैंपल की जांच की गयी है. इनमें से 2525 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. कुल 1931 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. 15 लोगों की मौत हुई है. अभी राज्य में 579 लोग कोविड19 से संक्रमित हैं. राज्य के अलग-अलग कोविड19 अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है.

राजमहल में आधुनिक तकनीक से हो रहा हॉस्पिटल का सैनिटाइजेशन

राजमहल स्थित COVID19 अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. यहां आधुनिक तकनीक (रोबोट) धन्वंतरी एवं सावित्री तथा ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन की मदद से सफाई का काम चल रहा है.

मनरेगा में काम मिलने से खुश है हजारीबाग का प्रवासी कामगार

हजारीबाग जिला के बड़वार गांव निवासी दिनेश यादव को मनरेगा में काम मिल गया है. प्रवासी कामगार दिनेश यादव इससे बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि ऐसे ही काम चलता रहा, तो कोई दिक्कत नहीं है.

सबसे ज्यादा 175 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्वी सिंहभूम में

कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग पूर्वी सिंहभूम में हैं. यहां 175 लोगों का कोविड19 अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस जिले में अब तक कुल 392 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 217 लोग ठीक हो चुके हैं. अच्छी बात है कि इस जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की अब तक मौत नहीं हुई है. अब तक जो 392 लोग कोविड19 से संक्रमित मिले हैं, ‌उनमें 285 लोग अन्य राज्यों से यहां आये हैं.

3051 सैंपल की हुई जांच

बुधवार को राज्य भर में कुल 3,479 सैंपल लिये गये, जिनमें से 3,051 सैंपलों की जांच की गयी है. वहीं, अब तक 1,47,611 सैंपल लिये जा चुके हैं. इनमें से 1,45,692 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 1919 सैंपल हैं.

रिकवरी रेट 76.48 प्रतिशत

झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.48 प्रतिशत हो गया है. वहीं, मरीजों का ग्रोथ रेट 1.86 प्रतिशत है. संक्रमितों के डबलिंग होने की दर 37.56 दिन हो गया है. जबकि मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत है.

रांची : झारखंड में एक दिन में 35 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. धनबाद से 6, पूर्वी सिंहभूम से 8, हजारीबाग से 5, गढ़वा से 4, रांची, साहिबगंज व पाकुड़ से 2-2, दुमका, बोकारो, गुमला, खूंटी, गोड्डा व लोहरदगा से 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 2,525 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 1,931 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना के कुल 579 एक्टिव केस हैं. वहीं, बुधवार को राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से 47 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. इनमें सिमडेगा से 1, बोकारो से 7, देवघर से 4, पूर्वी सिंहभूम से 11, रांची से 1, लातेहार से 4, पलामू से 1, जामताड़ा से 5, रामगढ़ से 2 व गुमला से 11 मरीज शामिल हैं. जामताड़ा में 5 संक्रमितों के स्वस्थ होते ही यह जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें