29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुखाड़ से निबटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

18 डालपीएच-1… पूर्व मुख्य सचिव, पलामू व लातेहार उपायुक्त .राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ने बेतला में पलामू व लातेहार उपायुक्त के साथ की बैठकप्रतिनिधि, बेतलाराज्य के पूर्व मुख्य सचिव सह राजस्व विभाग के सदस्य सजल चक्रवर्ती ने कहा कि यदि राज्य में सुखाड़ जैसी स्थिति बनती है, तो उससे निबटने के लिए सरकार कारगर […]

18 डालपीएच-1… पूर्व मुख्य सचिव, पलामू व लातेहार उपायुक्त .राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ने बेतला में पलामू व लातेहार उपायुक्त के साथ की बैठकप्रतिनिधि, बेतलाराज्य के पूर्व मुख्य सचिव सह राजस्व विभाग के सदस्य सजल चक्रवर्ती ने कहा कि यदि राज्य में सुखाड़ जैसी स्थिति बनती है, तो उससे निबटने के लिए सरकार कारगर कदम उठायेगी. कमजोर मॉनसून के कारण राज्य में जो स्थिति बनी है, उसका जायजा लिया जा रहा है. वह स्वयं इस पर सक्रियता से काम कर रहे हैं. गढ़वा जिले के बाद पलामू व लातेहार में सुखाड़ की स्थिति का उन्होंने स्वयं जायजा लिया है. यह बातें श्री चक्रवर्ती ने बेतला में पत्रकारों से कही. वह रविवार की शाम बेतला पहुंचे थे. उन्होंने रात्रि विश्राम बेतला में ही किया. सोमवार को उन्होंने लातेहार के उपायुक्त मुकेश कुमार व पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा के साथ बैठक की. दोनों जिले में सुखाड़ सुखाड़ की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. कई दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर कृषि वैज्ञानिक एमएस यादव, लातेहार सीएस कन्हैया प्रसाद, डीएसपी अनूप कुमार बड़ाइक, बरवाडीह बीडीओ रवींद्र कुमार, रेंजर नथुनी सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार, आशीष प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.हवाई सर्वेक्षण कियाश्री चक्रवर्ती ने हवाई सर्वेक्षण कर सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ लातेहार व पलामू के उपायुक्त भी थे. हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण में उन्होंने आसपास के इलाके में धान की रोपाई के साथ अन्य खरीफ फसलों की रोपाई का अवलोकन किया.केचकी व दुबियाखांड़ के बीच पुलिस पिकेट बनेगापूर्व मुख्य सचिव श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बेतला आनेवाले पर्यटकों के साथ केचकी व दुबियाखांड़ के बीच लूटपाट की घटना होती है. सरकार इसके रोकथाम के लिए सक्रियता से काम करेगी. केचकी व दुबियाखांड़के बीच पुलिस पिकेट का निर्माण कराया जायेगा.शाम में सड़क मार्ग से गये बरवाडीहपूर्व मुख्य सचिव शाम सात बजे अचानक बेतला से सड़क मार्ग द्वारा बरवाडीह जाने का निर्णय लिया. वहां जाकर उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.मुख्यधारा में शामिल हों उग्रवादीश्री चक्रवर्ती ने कहा कि जो लोग रास्ते से भटक गये हैं, वह हिंसा का रास्ता छोड़ कर मुख्य धारा में शामिल हों. सरकार उनके लिए विशेष कदम उठा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें