33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाजार में हा-हाकार के बीच IOC के शेयरों की बिक्री शुरू

नयी दिल्ली : इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसी) में सरकार के 10 प्रतिशत शेयरों की बिक्री आज शुरू हुई और सुबह बाजार में बडे स्तर पर भारी बिकवाली के बावजूद खुदरा निवेशकों ने इस शेयर के लिए कुछ बोलियां लगायीं. आइओसी पेट्रोलियम उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली यह सबसे बडी कंपनी है. बिकवाली के दबाव […]

नयी दिल्ली : इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसी) में सरकार के 10 प्रतिशत शेयरों की बिक्री आज शुरू हुई और सुबह बाजार में बडे स्तर पर भारी बिकवाली के बावजूद खुदरा निवेशकों ने इस शेयर के लिए कुछ बोलियां लगायीं. आइओसी पेट्रोलियम उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली यह सबसे बडी कंपनी है. बिकवाली के दबाव में इसका शेयर सुबह 3.87 प्रतिशत टूट कर विनिवेश के लिए सरकार द्वारा तय मूल्य से भी नीचे चला गया था. सार्वजनिक क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के 24.28 करोड शेयर बेच कर सरकार को कम से कम 9,302 करोड रुपये हासिल होने की उम्मीद है.

बाजार में विशेष व्यवस्था के तहत बिक्री की पेशकश (ओएफसी) के जरिए इस विनिवेश के लिए इस शेयर का न्यूनतम मूल्य 387 रुपये रखा गया है. चालू वित्त वर्ष में यह चौथी सरकारी कंपनी है जिसके शेयर बेचे जा रहे हैं. आइओसी के शेयरों की बिक्री 09:15 बजे शुरू हुई. प्रारंभिक दौर में ही कुछ खुदरा निवेशकों की ओर से बोलियां हासिल हुईं. इसमें 20 प्रतिशत (कुल 4.85 करोड शेयर) खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं. उन्हें पांच प्रतिशत रियायत पर आवंटन किया जाना है.

एक्सचेंज के आंकडों के अनुसार सुबह 10:25 तक खुदरा निवेशकों की ओर से 2.86 लाख शेयरों के लिए बोली मिली थी. उस समय तक संस्थागत निवेशकों का उत्साह ठंडा था लेकिन दिन चढने के साथ इसमें तेजी आने की उम्मीद है. बोलियां 15.30 बजे तक लगायी जा सकती हैं.

चीन की अर्थव्यवस्था के गहराते संकट के कारण एशिया बाजारों में उथल पुथल के बीच सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1000 अंक या तीन प्रतिशत से भी अधिक टूट कर 26,318 अंक तक आ गया था. इस गिरावट से आइओसी भी अछूता नहीं रहा और इसका शेयर 14.70 रुपये या 3.73 प्रतिशत टूट कर 379.75 रुपये पर चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें