33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन तलाक पर युवा और महिलाएं खुश

सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधािनक करार देने के बाद मुस्लिम महिलाएं और युवाओं में खुशी का माहौल है. वे इसे एेतिहािसक फैसला बता रहे हैं किसानों को आत्मा दिलायेगी राष्ट्रीय फलक पर पहचान अंतरराज्यीय तथा जिला स्तर पर प्रशिक्षण व परिभ्रमण का कैलेंडर तैयार बक्सर : विजन 2022 को देखते हुए बक्सर आत्मा […]

सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधािनक करार देने के बाद मुस्लिम महिलाएं और युवाओं में खुशी का माहौल है. वे इसे एेतिहािसक फैसला बता रहे हैं

किसानों को आत्मा दिलायेगी राष्ट्रीय फलक पर पहचान

अंतरराज्यीय तथा जिला स्तर पर प्रशिक्षण व परिभ्रमण का कैलेंडर तैयार

बक्सर : विजन 2022 को देखते हुए बक्सर आत्मा ने किसानों को उच्च गुणवत्तापूर्ण कृषि की तकनीकों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण का कैलेंडर तैयार किया है. जिले में केंद्र सरकार के 2022 में दोगुने अन्न उत्पादन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर पर कुल जनसंख्या की 60 फीसदी आबादी के जीविका का मुख्य साधन कृषि ही है. वहीं, देश के कुल निर्यात में भी लगभग दस प्रतिशत की भागीदारी है.

कुशल मार्गदर्शन के अभाव में भविष्य की खेती अस्थिरता के कारण संकट की घड़ी से गुजर रही है. इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने आत्मा का गठन कर अंतरराज्यीय, राज्यीय तथा जिला स्तर पर अनेक प्रशिक्षण तथा परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसके बदौलत स्थानीय कृषक अपने हुनर में निखार कर जागरूकता के साथ खेती को रुचिकर बनाकर अपने पैदावार में कीर्तिमान स्थापित कर सकें. इसके लिए विभाग ने किसानों को कृषि के क्षेत्र में उच्च तकनीकी जानकारी के लिए देश के कई नामचीन कृषि शिक्षा संस्थानों से बातचीत की गयी है.

प्रशिक्षण का कैलेंडर हुआ तैयार

आत्मा बक्सर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनंदन राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रशिक्षण तथा परिभ्रमण का कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. वर्तमान में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर, मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान कोटा, गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर सहित देश के कई नामचीन संस्थानों से संपर्क स्थापित किया गया है, जहां से सहमति भी मिल चुकी है. ट्रेनिंग के इच्छुक किसान अविलंब प्रखंडों में कार्यरत कृषि प्रसार कर्मियों से संपर्क स्थापित कर नामांकन करा सकते हैं. किसानों का पहला जत्था 28 अगस्त को सबौर भागलपुर के लिए रवाना होगा.

ऐसे शामिल होंगे किसान : आत्मा के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कृषक हितार्थ समूह, खाद्य सुरक्षा समूह का सदस्य होना जरूरी है. समूह के सदस्य न मिलने की दशा में ही अन्य किसानों को शामिल किया जायेगा. आत्मा के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावे कृषक पंजीकरण, वोटर कार्ड, आवेदक का रंगीन फोटो तथा बैंक खाता का विस्तृत विवरण देना होगा.

कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इनसे करें संपर्क : प्रखंड स्तर पर संचालित सभी कार्यक्रमों में लाभ लेने हेतु किसान संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावे जिला स्तर पर आत्मा के आईटी सेक्शन कर्मी चंदन कुमार सिंह द्वारा आत्मा के फेसबुक पेज

www.facebook.com/atmabuxarbihar या ट्वीटर पेज www.twitter.com/chandanbxr_atma तथा एम किसान पोर्टल के माध्यम से सूचना किसानों के बीच दी जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जिले के कृषक प्रशिक्षण के अभाव में पैदावार में आशातीत वृद्धि नहीं कर पा रहे हैं. विजन 2022 में दोगुने पैदवार के सपने को साकार करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए आत्मा द्वारा कराया जा रहा प्रशिक्षण मिल का पत्थर साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें