27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MidDayMeal : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना

रांची/नयी दिल्ली:सुप्रीमकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के कार्यान्वयन और स्वच्छता की निगरानी के लिए एक चार्ट के साथ ऑनलाइन लिंक देने में विफलता के लिए झारखंड, तमिलनाडु और उत्तराखंड पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जस्टिस मदन बी लोकुर औरजस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने इस बात पर नाखुशी जतायी कि […]

रांची/नयी दिल्ली:सुप्रीमकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के कार्यान्वयन और स्वच्छता की निगरानी के लिए एक चार्ट के साथ ऑनलाइन लिंक देने में विफलता के लिए झारखंड, तमिलनाडु और उत्तराखंड पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जस्टिस मदन बी लोकुर औरजस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने इस बात पर नाखुशी जतायी कि चूक करने वाले इन तीन राज्यों ने अब तक इस संबंध में शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें : रांची : कांस्टेबल के 54953 पदों के लिए निकली वेकेंसी

पीठ ने कहा, ‘इन तीन राज्यों की चूक के मद्देनजर इन राज्यों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. इस राशि को किशोर न्याय से जुड़े मुद्दों में इस्तेमाल के लिए चार सप्ताह के भीतर सुप्रीम कोर्ट विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा किया जाये.’ याचिकाकर्ता की ओर से उपस्थित वकील ने पीठ से कहा कि कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने वेबसाइट पर अलग लिंक नहीं दिया है, जबकि ऐसा न्यायालय के निर्देश की शर्तों के अनुसार करना था और उन्होंने कोई चार्ट नहीं भरा है.

पीठ ने कहा, ‘अन्य चूक करने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अरुणाचल प्रदेश, दादरा एवं नागर हवेली और पुडुचेरी शामिल हैं. फिलहाल हम इन राज्यों पर जुर्माना नहीं लगा रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ये राज्य समय-समय पर इस अदालत द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे.’

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष डॉ फेलिक्स टोप्‍पो ने कहा, डरने की कोई बात नहीं हमने गलत नहीं किया

पीठ ने इसके बाद मामले की सुनवाई की अगली तारीख 20 सितंबर को निर्धारित कर दी. न्यायालय मध्याह्न भोजन के संबंध में एनजीओ ‘अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार निगरानी परिषद’ की याचिका पर सुनवाई कर रहा था. शीर्ष अदालत ने पिछले साल 23 मार्च को राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों से मध्याह्न भोजन योजना का लाभ पा रहे कुल छात्रों की संख्या समेत अन्य सूचनाएं तीन महीने के भीतर अपनी वेबसाइटों पर डालने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें