27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : सफेद राशन कार्डधारियों को प्रीमियम के आधार पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जमशेदपुर : जिला प्रशासन के साप्ताहिक कार्यक्रम लोकमंच में शनिवार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार से 46 लोगों ने आपूर्ति विभाग से संबंधित सवाल किया अौर समाधान पाया. मानगो निवासी विशाल कुमार ने अलग-अलग राशन कार्ड के आवेदन अौर आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने संबंधित सवाल किया, जिसके जवाब […]

जमशेदपुर : जिला प्रशासन के साप्ताहिक कार्यक्रम लोकमंच में शनिवार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार से 46 लोगों ने आपूर्ति विभाग से संबंधित सवाल किया अौर समाधान पाया.

मानगो निवासी विशाल कुमार ने अलग-अलग राशन कार्ड के आवेदन अौर आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने संबंधित सवाल किया, जिसके जवाब में एसअोआर ने बताया कि सफेद राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों के लिए बनाया जाता है, जबकि पीएच राशन कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए है.

आयुष्मान भारत का लाभ पीएच राशन कार्ड एवं अंंत्योदय कार्ड के लाभुकों को नि:शुल्क दिया जाता है, जबकि सफेद राशनकार्ड धारियों को प्रीमियम के आधार पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाता है. परसुडीह निवासी माही मीरा केराई ने नमक, चीनी, किरासन तेल नहीं मिलने की शिकायत की, जिसपर एसअोआर ने कहा कि एमअो से जांच करायी जा रही है.

मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी मुकेश सिंह ने विश्वकर्मा जनरल स्टोर राशन दुकान के पंद्रह दिन बंद रहने, राशन नहीं देने, हमेशा विलंब से वितरण करने की शिकायत की, जिसकी लिखित शिकायत करने कहा गया. पारडीह निवासी एबीके सिन्हा, पारस नगर मानगो निवासी विनोद कुमार सिंह ने राशन कार्ड का आवेदन कैसे करें कि जानकारी मांगी, जिस पर उन्हें अॉनलाइन आवेदन करने कहा गया. कई लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर करने के संबंध में जानकारी मांगी.

राशन कार्ड बनाने के लिए आये अधिकांश कॉल

लोकमंच कार्यक्रम में अधिकांश फोन राशन कार्ड बनाने की जानकारी के लिए आये. इसके अलावा राशन कार्ड सरेंडर करने, राशन कार्ड नहीं बनने से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये.

आदित्यपुर निवासी विनोद ठाकुर, जोजोबेड़ा निवासी मंजू देवी, सत्य नारायण गौड़, बहरागोड़ा निवासी शशांक शेखर पाल, लक्ष्मीनगर निवासी अरुण कुमार सिंह, कांड्रा के राकेश तांती, बर्मामाइंस के रोहित कुमार, मानगो के महेंद्र कुमार सिंह,बारीडीह निवासी प्रकाश कुमार, घाटशिला निवासी ललित कृष्ण मंडल, छोटा गोविंदपुर के डीएन सिंह, कीताडीह की ममता, आदित्यपुर के शुभदीप भट्टाचार्य, बहरागोड़ा के आदर्श डे, बारीडीह के अभिजीत राय, बिरसानगर को मोमिता दास समेत 46 लोगों ने सवाल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें