27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में शराब पीना, मारपीट न हो : फादर क्रिस्टोदास

फोटो – ट्रैक- कचरा चुनने वाले बच्चों के माता – पिता के लिए रेड्स की कार्यशालालाइफ रिपोर्टर @ रांचीकचरा चुनने वाले बच्चों की शिक्षा की दिशा में कार्यरत संस्था रेड्स (रैगपिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट स्कीम) की ओर से शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें अभिभावक शामिल हुए. एसडीसी में आयोजित कार्यक्रम में सोशल इनिशिएटिव्स […]

फोटो – ट्रैक- कचरा चुनने वाले बच्चों के माता – पिता के लिए रेड्स की कार्यशालालाइफ रिपोर्टर @ रांचीकचरा चुनने वाले बच्चों की शिक्षा की दिशा में कार्यरत संस्था रेड्स (रैगपिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट स्कीम) की ओर से शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें अभिभावक शामिल हुए. एसडीसी में आयोजित कार्यक्रम में सोशल इनिशिएटिव्स फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्किंग (साइन) के निदेशक फादर क्रिस्टो दास ने कहा कि माता-पिता घर का वातावरण अच्छा बनाने की कोशिश करें, ताकि उनके बच्चे अच्छी तरह पढ़ाई- लिखाई कर अपना जीवन संवार सकें. घर में शराब पीकर आना, मार- पीट करना जैसी बातें न हों. यह न सोचें कि वे जो कुछ हासिल नहीं कर पाये, उन्हें उनके बच्चे भी हासिल नहीं कर सकते. जीवन के प्रति नजरिये को सकारात्मक बनायें. निदेशक ब्रदर कुलदीप ने कहा कि सोच बदलें, प्यार करना सीखें और जीवन को बदलें. डॉ उदयन शर्मा ने जच्चा – बच्चा देखभाल विषय पर जानकारियां दीं. इस कार्यशाला में 12 रेड्स के 12 केंद्र से जुड़े बच्चों के 406 अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें