27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो अखिलेश ने मानी पिता की सलाह, गायत्री प्रतापति को भी दिया टिकट

लखनऊ. अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव की सूची वाले नेताओं को भी टिकट दिया है. इनमेंं उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति का भी नाम है. इनके अलावा राजकिशोर, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार सिंह और मनोज पांडेय के भी नाम शामिल हैं. मनोज पांडेय को भी ऊंचाहार से टिकट दिया गया है. राकेश […]

लखनऊ. अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव की सूची वाले नेताओं को भी टिकट दिया है. इनमेंं उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति का भी नाम है. इनके अलावा राजकिशोर, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार सिंह और मनोज पांडेय के भी नाम शामिल हैं. मनोज पांडेय को भी ऊंचाहार से टिकट दिया गया है. राकेश कुमार सिंह गौरीगंज से चुव लड़ेंगे. बुलंदशहर के डिबाई से हरीश लोधी, मैनपुरी करहल सोवरन सिंह यादव और बरेली की बिथरीचैनपुर वीरपाल सिंह यादव को भी टिकट दिया है. स्पष्ट है कि अखिलेश यादव ने टिकट बंटवारे को लेकर पिता मुलायम सिंह यादव की सलाह मान ली है. गौरतलब है कि मुलायम ने 39 प्रत्याशियों की अखलेश को दी थी.
मुलायम ने इन नामों की अनुशंसा की थी :
मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना : कंवर हसन
पुरकाजी सुरक्षित : दीप्ति पाल
अमरोहा के धनौरा सुरक्षित : उर्वशी पत्नी मुकेश कुमार
अलीगढ़ सीट : जमीरउल्लाह
मथुरा मांट : जगदीश नहवार
आगरा दक्षिण : क्षमा जैन सक्सेना
अगरा : उत्तरी कुंदनिका शर्मा
फिरोजाबाद की जसराना : रामवीर सिंह यादव
कासगंज की पटियाली : नाशी खान
एटा : आशीष यादव
मैनपुरी किशनी सुरक्षित : सुमन दिवाकर
लखीमपुर खिरी निघासन : राजीव गुप्ता
सीतापुर की विसवां : रामपाल यादव
लखनऊ मलिहाबाद सुरक्षित : सोनू कनौजिया
बक्शी का तालाब : राजेंद्र यादव
लखनऊ पश्चिम : मो. रेहान नईम
लखनऊ कैंट : अपर्णा यादव
अमेठी : गायत्री प्रजापति
सुल्तानपुर : डॉ. संदीप शुल्का
औरैया की दिबियापुर : रेखा वर्मा
औरैया सुरक्षित : राजेंद्र कुमार जाटव
कानपुर में गो¨वद नगर : राजकुमारी कुशवाहा
बबिना : श्यामसुंदर यादव
बांदा में तदवारी : शकुंतला निषाद
बांदा : हसनुद्दीन सिद्दीकी
फतेहपुर जहानाबाद : बीना पटेल
बिंदकी : अमरजीत सिंह जनसेवक
बाराबंकी की रामनगर : राकेश वर्मा
बस्ती की हरैया : राजकिशोर सिंह
फेफना : अंबिका चौधरी
बलिया नगर : नारद राय
गाजीपुर के जहूराबाद : शादाब फातिमा
वाराणसी कैंट : रीबू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें