27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे यार्ड का जीर्णोद्धार शुरू

दो माह के अंदर कार्य पूरा करने का लक्ष्य, पूर्वी छोर से काम शुरू सीनियर डीइएन संजय कुमार कर रहे हैं कार्य की मॉनीटरिंग समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे यार्ड के जीर्णोद्धार का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. सुबह स्टेशन के पूर्वी छोड़ से सीनियर डीइएन संजय कुमार की देखरेख में अभियंताओं की टीम ने […]

दो माह के अंदर कार्य पूरा करने का लक्ष्य, पूर्वी छोर से काम शुरू

सीनियर डीइएन संजय कुमार कर रहे हैं कार्य की मॉनीटरिंग
समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे यार्ड के जीर्णोद्धार का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. सुबह स्टेशन के पूर्वी छोड़ से सीनियर डीइएन संजय कुमार की देखरेख में अभियंताओं की टीम ने कार्य की शुरुआत की. पूरे रेलवे यार्ड के ट्रैक को डस्ट लेश किया जाना है. सभी रेलवे ट्रैक के नीचे नया बलास्ट देना है. ताकि रेलवे लाइन के धंसने व स्लीपर के टूटने की समस्या न रहे. यह संरक्षा की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत के मौके पर निरीक्षण को डीआरएम सुधांशु शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने कार्य में लगे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
सीनियर डीइएन संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय रेलवे यार्ड में दो महीने के अंदर जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलती रहती है कि यार्ड में कई स्थानों पर रेलवे लाइन के नीचे बलास्ट खत्म हो गया है और वह सिर्फ डस्ट भड़ा हुआ है. रेलवे ट्रैक के स्लिप के टूटने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सूचना के आधार पर पहले स्थानीय स्टेशन के लाइन नंबर एक से तीन तक रेलवे ट्रैक के नीचे से डस्ट को निकाल कर वहां बलास्ट मशीन से भड़ने का कार्य शुरू किया गया है. एक-एक कर सभी रेलवे लाइन का जीर्णोद्धार होगा. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों के यार्ड को डस्ट लेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें