27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से छूटे अपराधियों की थाने में रोज लगेगी हाजिरी

मुजफ्फरपुर : जेल से छूटे अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जिला पुलिस जुट गयी है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने जेल से छूटे जिले के 16 अपराधियों को थाने पर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है. पुलिस को शक है कि जेल से बाहर आने के बाद सभी अपराध की दुनिया में फिर […]

मुजफ्फरपुर : जेल से छूटे अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जिला पुलिस जुट गयी है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने जेल से छूटे जिले के 16 अपराधियों को थाने पर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है.

पुलिस को शक है कि जेल से बाहर आने के बाद सभी अपराध की दुनिया में फिर से सक्रिय न हो जाये. इनकी डाेसियर निगरानी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने डीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह को प्रस्ताव भेजा है. बताया कि जेल से बेल पर छूटे अपराधी जिले में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले के पश्चिमी अनुमंडल के पारू, मोतीपुर, साहेबगंज और मोतीपुर में हुई अापराधिक घटना के पीछे इनके हाथ होने की बात सामने आ रही है. इन इलाके के 35 अपराधियों की निगरानी करने का आदेश दिया गया है. उधर, डीएम से मंजूरी
मिलने के बाद डोसियर निगरानी की जद में आये जिले के 16 अपराधियों को रोजाना थाने पर हाजिरी लगानी होगी. अगर पुलिस अधिकारी के निर्देश का अवहेलना करते हैं, तो उनके जमानत को रद्द करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.
डोसियर निगरानी का एसएसपी ने भेजा प्रस्ताव
अहियापुर थाने शेखपुर निवासी गौरव कुमार, भिखनपुर के कृष्णा साह, सदर थाने के पताही लहलादपुर निवासी मयंक कुमार, चैनपुर फतेहपुर के विकास कुमार, पियर थाने के करैला के विनोद पासवान, केवटसा के राजन मल्लिक, जामुन मल्लिक, मनोज मल्लिक, सिमरा के राजू मियां, कटरा थाने के धनौर निवासी मुकेश सिंह, अंगुआं के उत्तम कुमार, हथौड़ी थाने के बेरई निवासी राजा साह, औराई के रामपुर सगहरी के सन्नी पासवान व मुरारी कुमार, गायघाट थाने के महेश्वरा के रिंकू कुमार, गायघाट के रामजी कुमार, गोरियारी के लखन पासवान और बेनीबाद के विनोद मांझी शामिल हैं.
डोसियर निगरानी के जद में आये 16 अपराधी
रोजाना थाने पर हाजिरी नहीं लगाने पर रद्द किया जायेगा बेल
पश्चिमी अनुमंडल के 35 अपराधियों पर पुलिस की नजर
जेल से निकलने के बाद की गतिविधि की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी कार्यालय भेजने का मिला निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें