लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति फारुक लेगारी के पुत्र जमाल लेगारी आज यहां उस वक्त घायल हो गए जब उनकी ही बंदूक से दुर्घटनावश गोली चल गई। वह बंदूक की सफाई कर रहे थे.
लेगारी के दूसरे पुत्र ओवैस लेगारी ने संवाददाताओं को बताया कि उनके भाई बंदूक की सफाई कर रहे थे और उसी समय अचानक से गोली चल गई.
जमाल की बाईं बांह में गोली लगी है. उन्हें यहां के डॉक्टर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है जमाल की हालत खतरे से बाहर है. जमाल लेगारी बीते 11 मई को हुए चुनाव में पंजाब एसेंबली के लिए चुने गए थे.