कुआलालंपुर : मलेशिया एयरलाइन्स के विमान के अचानक गायब होने का रहस्य सुलझाने के लिए अमेरिकी खुफिया अधिकारी अब ‘कॉकपिट में मौजूद -चालकों’ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ये लोग जानते थे कि एशिया के आसपास यात्रा के विमान संकेतों को पकड में आने से कैसे रोका जा सकता है. लापता विमान में 239 लोग सवार हैं.
लापता जहाज की जांच के नौंवें दिन सीएनएन ने आज अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘जांचकर्ता विमान चालकों के बारे में अब तक एकत्र हुई सूचना की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या किसी योजना या उद्देश्य के संकेत हैं?’’ अमेरिकी अधिकारियों को उस खबर की जानकारी थी जिसमें मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने संवाददाताओं को बताया था कि बोइंग 777 विमान एमएच370 की दिशा बदल गई क्योंकि ऐसा ‘‘विमान में मौजूद किसी व्यक्ति ने’’ जानबूझकर किया. मलेशिया के अधिकारियों ने लापता विमान के चालक कैप्टन जाहरी अहमद शाह के घर की तलाशी ली थी.