यंगून: म्यामां के सरकारी मीडिया ने कहा है कि यंगून से मंडाले जा रही एक बस के पुल से फिसलने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और एक अमेरिकी नागरिक सहित 16 लोग घायल हो गए.
सरकारी अखबारों ने आज खबर दी है कि कल बस का टायर फटने की वजह से यह दुर्घटना हुई. टायर फटने के बाद बस फिसली और पुल से नीचे नदी में जा गिरी.उन्होंने बताया कि बस में 27 लोग सवार थे. यंगून स्थित अमेरिकी दूतावास ने पुष्टि की है कि घायलों में एक अमेरिकी भी है.इस राजमार्ग पर अकसर दुर्घटनाएं होती हैं क्योंकि यहां कई गहरे मोड़ हैं तथा लोग तेजी से और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हैं.