10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान ने कहा कि अमेरिका के साथ अप्रत्यक्ष रुप से की वार्ता

इस्लामाबाद : लगभग पांच साल पहले पकड़े गये एक अमेरिकी सैनिक की रिहाई के बदले ग्वांतानामो बे से पांच शीर्ष तालिबानी कैदियों को छोड़ने के लिए अमेरिका के साथ तालिबान ने अप्रत्यक्ष रुप से वार्ता की है. एक वरिष्ठ तालिबानी अधिकारी ने यह जानकारी दी. इदाहो के हैली निवासी साज्रेन्ट बोवे बेरगडहल :27: को अंतिम […]

इस्लामाबाद : लगभग पांच साल पहले पकड़े गये एक अमेरिकी सैनिक की रिहाई के बदले ग्वांतानामो बे से पांच शीर्ष तालिबानी कैदियों को छोड़ने के लिए अमेरिका के साथ तालिबान ने अप्रत्यक्ष रुप से वार्ता की है. एक वरिष्ठ तालिबानी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इदाहो के हैली निवासी साज्रेन्ट बोवे बेरगडहल :27: को अंतिम बार दिसंबर में जारी एक वीडियो में देखा गया था. इस वीडियो को उसके जीवित होने का सबूत माना जा रहा है और अमेरिका उसको रिहा करने की मांग कर रहा है.

माना जा रहा है कि बेरगडलह को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती इलाके में कहीं रखा गया है. वह एकमात्र सैनिक हैं जिसे अफगानिस्तान में तालिबानी शासन को हटाये जाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में शुरु हुये इतने लंबे समय तक चले युद्ध के दौरान गिरफ्तार किया गया. 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के बाद अफगानिस्तान में अलकायदा ने शरण लिया था जिसके बाद 2001 में यहां अमेरिका ने अभियान शुरु किया था.

तालिबान अधिकारी ने बताया कि पिछले दो महीनों के दौरान यह बातचीत मध्य पूर्व के किसी देश में हुयी. उन्होंने बताया कि जून 2013 के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच बातचीत के दिशा में उठाया गया यह पहला कदम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें