कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सूफी कवि मस्त तवक्कली की मजार पर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी.कोहलू जिले के अधिकारियों ने बताया कि आग से मजार आशिंक रुप से क्षतिग्रस्त हो गई.मजार पर हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं. कोहलू के उपायुक्त एजाज हैदर ने कहा कि शनिवार को कुछ अज्ञात लोग मजार पर घुस आए और वहां आग लगा दी.
हैदर ने कहा, इलाके के लोग तुरंत वहां जुट गये और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक मजार का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था. उन्होंने कहा कि इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
तोवाक अली मस्त को मस्त त्वाकली के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 1928 में हुआ था.उन्होंने अपनी शायरी के माध्यम से मानवता के लिए प्रेम के संदेश का प्रसार किया.मजारों पर जाने को गैर इस्लामिक मानने वाले तहरीके तालिबान पाकिस्तान और दूसरे आतंकवादी समूह पूर्व में कई मजारों को निशाना बना चुके हैं.