मांट्रियल : कनाडा के एक हार्ड रॉक बैंड ने कहा है कि उसने ग्वांतानामो बे के एक पूर्व गार्ड के इस आरोप के बाद पेंटागन को छह लाख 66 हजार डॉलर का बिल भेजा है कि अमेरिकी सेना ने कैदियों को यातना देने के लिए उनके संगीत का इस्तेमाल किया था.
स्किनी पप्पी रॉक बैंड के लिए कीबोर्ड बजाने वाले केविन की ने कनाडा के सीटीवी टेलीविजन से कहा कि उन्हें बैंड के प्रशंसक एक पूर्व गार्ड से पता चला कि दक्षिणी क्यूबा में हिरासत केंद्र में बैंड का संगीत बहुत उंची आवाज में बजाया जाता है.
मानवाधिकार समूहों ने कहा है कि कारागार के अधिकारी ग्वांतानामो में कैदियों को ‘‘बहरा कर सकने वाली उंची आवाज में संगीत’’ सुनाकर यातनाएं देते हैं.