बीजिंग: भारत और चीन के बीच विवादित सीमा के मुददे पर 17वीं दौर की वार्ता से पहले चीन ने आज कहा कि वह दोनों पक्षों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों को ‘‘जोड़ने वाला’’ बनाने के लिए शीघ्र एवं आपसी स्वीकार्य समझौता करने के लिए तैयार है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शीघ्र समझौता भारत और चीन दोनों के हितों को पूरा करता है. दोनों सरकारों का यह रणनीतिक लक्ष्य है. भारत और चीन 10 . 11 फरवरी को नई दिल्ली में सीमा के मुददे पर विशेष प्रतिनिधियों की 17वें दौर की बातचीत करेंगे. पिछले साल सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर दोनों देशों के हस्ताक्षर के बाद यह इस तरह की पहली बैठक है.