काठमांडो : नेपाल में हिंदू श्रद्धालुओं से भरी बस के 300 मीटर से अधिक गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सिंधुली जिले से खोटांग स्थित हलेशी महादेव जा रही बस में 66 श्रद्धालु सवार थे.
उन्होंने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों ने कल अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में 56 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. इन्हें उदयपुर के कटारी अस्पताल, विराटनगर स्थित न्यूरो अस्पताल तथा ललितपुर के बी एंड बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.