7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद लगभग 30 साल तक जंगल में छिपे रहे सैनिक की मौत

तोक्यो : द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल रहे उस जापानी सैनिक का तोक्यो में निधन हो गया, जो तीन दशक तक फिलीपीन के जंगलों में ही छिपा रहा था. यह सैनिक दूसरे विश्वयुद्ध के खत्म हो जाने की बात तब तक मानने के लिए तैयार नहीं था जब तक उसके पूर्व कमांडर ने लौटकर उसे […]

तोक्यो : द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल रहे उस जापानी सैनिक का तोक्यो में निधन हो गया, जो तीन दशक तक फिलीपीन के जंगलों में ही छिपा रहा था. यह सैनिक दूसरे विश्वयुद्ध के खत्म हो जाने की बात तब तक मानने के लिए तैयार नहीं था जब तक उसके पूर्व कमांडर ने लौटकर उसे आत्मसमर्पण कर देने के लिए मना नहीं लिया. निधन के समय इस सैनिक की उम्र 91 वर्ष थी.

हीरु ओनोडा लुजोन के पास स्थित लुबांग द्वीप में तब तक गुरिल्ला अभियान पर रहे जब तक उन्हें 1974 में इस बात के लिए मना नहीं लिया गया कि शांति स्थापित हो चुकी है. इंपीरियल सेना के हारने की बात उन्हें समझाने के लिए पर्चे गिराने समेत कई उपाय किए गए लेकिन वे विफल रहे. जब उनके पूर्व कमांडिंग अधिकारी ने उनके पास जाकर उनके हथियार नीचे रखने के आदेश दिया, तब जाकर इस एक व्यक्ति युद्ध को खत्म किया जा सका.एक सूचना अधिकारी और गुरिल्ला नीतियों के प्रशिक्षक के रुप में प्रशिक्षित ओनोडा को 1944 में लुबांग में तैनात किया गया था और उन्हें आदेश दिए गए थे कि उन्हें कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करना है, आत्मघाती हमला नहीं करना है और तब तक डटे रहना जब तक मदद के लिए नई सेना नहीं आ जाती. ओनोडा और तीन अन्य सैनिक जापान की 1945 में हुई हार के बाद भी इस आदेश का पालन करते रहे थे. इनके बारे में पता तब चला जब 1950 में उनमें से एक जापान लौटकर आया.

बाकी लोग इलाके के सैन्य प्रतिष्ठानों का सर्वेक्षण करते रहे, स्थानीय लोगों पर हमले करते रहे, कभी-कभी फिलीपीनी बलों से लड़ते रहे. उनमें से एक जल्दी ही मर गया था. तोक्यो और मनीला ने बचे हुए दो सैनिकों की खोज अगले दशक में की लेकिन फिर 1959 में फैसला किया कि वे मर चुके हैं. बहरहाल, 1972 में ओनोडा और उसके सैनिक की फिलीपीनी सैनिकों के साथ गोलीबारी हुई. ओनोडा का साथी मारा गया लेकिन वह बच निकला. इस घटना ने जापान को हिला दिया. वह उसके परिवार के लोगों को भी उसे मनाने के लिए लुबांग लेकर गए थे.

ओनोडा ने बाद में बताया कि उसका मानना था कि उसे बाहर निकालने के ये प्रयास अमेरिका द्वारा तोक्यो में बनाई गई कठपुतली सरकार का काम था. आखिरकर 1974 में उनके पुराने कमांडिंग अधिकारी जंगल में उसके पास पहुंचे ताकि पुराने आदेश को रद्द किया जा सके. इसके बाद ओनोडा का युद्ध असल में खत्म हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें