पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अभिनेत्री से इश्क फरमा रहे हैं. उन पर आशिकी का जुनून का इस कदर सवार है कि रात में माशूका से मिलने स्कूटर से पहुंच जाते हैं.
ओलांद ने इसे निजता का हनन करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. वहीं, अभिनेत्री जूली गाएत ने राष्ट्रपति से प्रेम प्रसंग की खबरों को खारिज नहीं किया है. फ्रांसीसी मैगजीन क्लोजर ने ताजा संस्करण में ओलांद (59) और जूली (41) के कथित प्रेम प्रसंग पर कुछ तसवीरें छापी हैं.