अफगानिस्तान: उत्तरी अफगानिस्तान में आज एक सरकारी भवन के बाहर एक आत्मघाती हमले में एक स्थानीय वरिष्ठ नेता सहित कम से कम 11 लोग मारे गए.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस वर्दी पहनकर आए हमलावर ने बगलान प्रांत की राजधानी पुले खुमरी में खुद को उड़ा लिया. बगलान प्रांत के उप पुलिस प्रमुख सादिक मुरादी ने कहा, “ पुले खुमरी शहर में प्रांतीय कौंसिल भवन के सामने एक आत्मघाती हमला हुआ.”उन्होंने कहा, “प्रांतीय कौंसिल के प्रमुख रसूल मोहसेनी और उनके तीन बॉडीगार्ड सहित कम से कम 11 लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए.”
मुरादी ने बताया कि हमलावर ने मोहसेनी को निशाना बनाया. पुले खुमरी अस्पताल के प्रमुख खलील मुसादेक ने धमाके में मोहसेनी समेत 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. बगलान उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित है लेकिन तालिबान यहां पर अक्सर हमला करते रहते हैं. हमले की किसी ने भी अभी जिम्मेदारी नहीं ली है.