मॉस्को:रूस में एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया. इस विस्फोट में लगभग 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूस की सरकारी सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कहा कि विस्फोट उत्तरी कॉकेशस के नजदीक वोल्गोग्राद में हुआ. अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है और इसे आतंकवादी हमला करार दिया है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने रविवार को एक समाचार विज्ञप्ति जारी कर कहा, "अमेरिका वोल्गोग्रैड में हुए हमले की कड़ी शब्दों में निदा करता है." उन्होंने कहा, "हम मृतकों एवं घायलों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ रूसी जनता के साथ खड़े हैं."