रिकिविक : आइसलैंड की दक्षिणपंथी सरकार ने नये प्रधानमंत्री को नामित किया है और कहा है कि शरद में समय से पूर्व चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. यह निर्णय सरकार के पूर्व नेता का नाम पनामा पेपर्स मामले में आने पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद लिया गया है. दो गठबंधन साझीदारों प्रोग्रेसिव पार्टी और इंडीपेंडेंस पार्टी ने कल देर रात वार्ता के बाद प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता एवं कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन (53) को प्रधानमंत्री पद सौंपने पर सहमति व्यक्त की.
वह सिगमुंदुर डेविड गुनलॉगसन (41) की जगह लेंगे जिन्होंने पनामा पेपर्स लीक में एक विदेशी खाते का खुलासा होने के बाद व्यापक स्तर पर जन विरोध के बीच मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था. जोहानसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इस शरद में चुनाव होने की उम्मीद है.’ हालांकि हजारों प्रदर्शनकारी पूरी सरकार के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं लेकिन जोहानसन ने कहा कि 2013 से सत्ता पर काबिज गठबंधन ही देश का शासन चलाता रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘हम मिलकर अपना काम करना जारी रखेंगे. हम निस्संदेह यह उम्मीद कर रहे हैं कि इससे राजनीतिक प्रणाली में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी.’ राष्ट्रपति ओलाफुर रेगनर ग्रिमसन (72) द्वारा जोहानसन की नियुक्ति को मंजूरी दिये जाने की संभावना है. ग्रिमसन पांच कार्यकाल के बाद जून में सेवानिवृत्त होंगे. आइसलैंड का आगामी चुनाव मूल रूप से अप्रैल 2017 में निर्धारित था.