सिडनी : अंटार्कटिका के पास बर्फ में फंसे वाले एक रुसी जहाज को निकालने के लिए बर्फ तोड़ने में सक्षम तीन पोत आज वहां पहुंच रहे हैं. रुसी जहाज में 74 लोग सवार हैं जो एक वैज्ञानिक अभियान के लिए वहां गए थे. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी इस बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण :एएमएसए: ने बताया कि एमवी एकेडमिक शोकलस्की ने कल संकट में होने का यह संदेश भेजा कि वह फ्रांसीसी शिविर डोमोंट डी’उरविले से पूर्व में 100 नॉटिकल मील की दूरी पर फंसा हुआ है.
अभियान के प्रवक्ता एल्विन स्टोन ने एएफपी से कहा, ‘‘जहाज ने आगे बढ़ना :खुले समुद्र की तरफ: शुरु किया था जब बर्फीला तूफान आया.’’उन्होंने कहा, ‘‘जहाज केवल बर्फ में फंसा है. खतरे की कोई बात नहीं है.’’जहाज ऑस्ट्रेलिया के खोज एवं बचाव क्षेत्र में है जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने जहाज को निकालने के लिए बर्फ तोड़ने में सक्षम पोत भेजे हैं.एएमएसए ने कहा कि जहाज तक पहुंचने का अभियान मुश्किल हो सकता है.
एक अधिकारी एंड्रिया हेवर्ड मेहर ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकॉस्टिंग कारपोरेशन को बताया ‘‘वहां तूफानी हवाएं चल रही हैं और बर्फीले तूफान के हालात हो सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौसम के कारण हालात मुश्किल हो जाते हैं, तो इससे हमारे विकल्प बाधित हो सकते हैं. लेकिन हमें उम्मीद है कि बर्फ तोड़ने में सक्षम पोत हरसंभव प्रयास कर वहां मदद के लिए जल्द से जल्द पहुंच जाएंगे.’’