34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय की रिहाई की मांग

मुंबई : कथित जासूसी के मामले में पाकिस्तान की जेल में बंद मुंबई के एक इंजीनियर के माता-पिता ने पडोसी देश के अधिकारियों से दया दिखाने और उनके बेटे को मानवीय आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया है. इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले 31 वर्षीय हामिद अंसारी की मां […]

मुंबई : कथित जासूसी के मामले में पाकिस्तान की जेल में बंद मुंबई के एक इंजीनियर के माता-पिता ने पडोसी देश के अधिकारियों से दया दिखाने और उनके बेटे को मानवीय आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया है. इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले 31 वर्षीय हामिद अंसारी की मां फौजिया अंसारी ने कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान सरकार से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे बेटे के मामले को दया की भावना से और राजनीति से उपर उठ कर देखें.’ हामिद अंसारी पाकिस्तान की अदालत में तीन साल से जेल में बंद है. हामिद अंसारी वर्ष 2012 में अवैध तरीके से अफगानिस्तान से पाकिस्तान गया था. ऐसा बताया जाता है कि वह एक लडकी से मिलने पाकिस्तान गया था जिससे ऑनलाइन बातचीत के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी. वह पाकिस्तान जाने के बाद लापता हो गया था.

उसे बाद में गिरफ्तार किया गया और पाकिस्तानी सैन्य अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा चलाया गया जिसने हामिद अंसारी को जासूसी करने का दोषी ठहराया. हामिद अंसारी के माता पिता ने पाकिस्तान की एक अदालत में उस समय बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की जब उन्हें जनवरी में पता चला कि उनका बेटा पाकिस्तानी सेना की हिरासत में है. उसे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट शहर में रविवार को दोषी ठहराया गया था और पेशावर केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया.

माता-पिता ने सरकार से मदद की लगायी गुहार

युवक की माता 55 वर्षीय फौजिया ने कहा, ‘हमें 13 जनवरी को पता चला कि हमारा बेटा जीवित है और पाकिस्तान सेना की हिरासत में है और उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है. हमें उम्मीद थी कि हम उसे अंतत: सुरक्षित लाने में सक्षम होंगे लेकिन हालिया गतिविधि से हमें झटका लगा है और हमें अपने बेटे को भारत वापस लाने के लिए और इंतजार करना होगा.’ सडक दुर्घटना का शिकार होने पर फौजिया के टखने का ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हमने उम्मीद नहीं छोडी है. हमें भगवान पर भरोसा है. हमें भारत सरकार और न्यायपालिका पर भरोसा है और हम उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए हमारी ओर से हर संभव कोशिश करेंगे.’

फौजिया ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि दोनों सरकारें इस बात पर सहमत होंगी कि मानव जीवन कीमती है और उसके जैसे शिक्षित युवक को पाकिस्तान की जेल में नहीं रखा जाना चाहिए.’ यहां एक जूनियर कॉलेज में हिंदी की लेक्चरर फौजिया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे ने क्या अपराध किया है. उसने लापता होने से पहले फेसबुक पर उसकी पाकिस्तानी मित्र से जो बातचीत की थी, उसके उनुसार वह एक लडकी की मदद करने पाकिस्तान गया था जो एक सामाजिक बुराई की पीडिता थी.’ हामिद अंसारी के पिता नेहाल अहमद अंसारी (59) एक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक हैं और उसका बडा भाई खालिद अंसारी (32) दंत चिकित्सक है.

ओआरएफ के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा, ‘हम भारत और पाकिस्तान के उन लोगों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हामिद का पता लगाने के लिए निरंतर काम किया.’ कुलकर्णी का एनजीओ भी युवक का पता लगाने के प्रयासों में शामिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह निर्दोष है. वह वहां अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जिससे उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. उसका जासूसी संबंधी गतिविधियों में शामिल होने की कोई इरादा नहीं था.’ कुलकर्णी ने कहा, ‘हम उनके माता पिता के साथ हैं. सबसे बडी राहत की बात है कि वह जीवित है. वह पहले ही कैद में तीन साल काट चुका है और अब उसे मानवीय आधार पर रिहा कर दिया जाना चाहिए.’

अपील करने का है अधिकार

एक अधिकारी ने कहा कि हामिद के पास पाकिस्तान सेना अधिनियम के तहत अपील करने का अधिकार है. भारत ने अंसारी के लिए वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की पहुंच मांगी थी और पाकिस्तान से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा था. अंसारी पेशे से इंजीनियर है.

पाक मीडिया भी बता रही है हामिद को जासूस

डॉन अखबार की खबर के अनुसार अंसारी ने जासूसी के लिए अफगानिस्तान के रास्ते गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान में घुसने की बात मानी है. खबर के अनुसार उसके सात फेसबुक खाते और करीब 30 ईमेल पते थे. उसके पास कथित रूप से संवेदनशील दस्तावेज पाये गये. अंसारी के पाकिस्तान में लापता होने के बाद अधिकारियों ने पिछले महीने माना था कि वह सेना की हिरासत में है और सैन्य अदालत में उसके खिलाफ मामला चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें