13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर ने कहा, जब तक चाहें विदेशी मजदूर कर सकते हैं काम

सिंगापुर : 40 साल की बदतरीन हिंसा के बाद सिंगापुर ने भारतीय समेत विदेशी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे जब तक चाहें सिंगापुर में काम कर सकते हैं, उनको देश में रहने और काम करने की इजाजत मिलेगी. बस उन्हें कानून नहीं तोड़ना होगा. लिटिल इंडिया में दंगे के बाद सिंगापुर के विदेश एवं […]

सिंगापुर : 40 साल की बदतरीन हिंसा के बाद सिंगापुर ने भारतीय समेत विदेशी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे जब तक चाहें सिंगापुर में काम कर सकते हैं, उनको देश में रहने और काम करने की इजाजत मिलेगी. बस उन्हें कानून नहीं तोड़ना होगा.

लिटिल इंडिया में दंगे के बाद सिंगापुर के विदेश एवं कानून मंत्री के.षणमुगम ने कल रात एक डोरमिटरी में तकरीबन 450 मजदूरों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया. सिंगापुर में ज्यादातर मजदूर दक्षिण एशिया के हैं. उनमें भारतीय मजदूरों की तादाद अच्छी खासी है.यह आश्वासन 8 दिसंबर की रात को दंगों में कथित रुप से हिस्सा लेने के आरोप में 28 भारतीय नागरिकों को आरोपित किए जाने के बाद आया. दंगे की शुरुआत बस दुर्घटना में एक भारतीय मजदूर की मौत के बाद हुई.

इस बीच, सिंगापुर ने दंगों में हिस्सा लेने और पुलिस आदेश का पालन नहीं करने के सिलसिले में 52 भारतीय नागरिकों और एक बांग्लादेशी नागरिक को स्वदेश लौटाने की कल प्रक्रिया शुरु कर दी. उनपर सिंगापुर लौटने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें