लंदन : भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने गुरुत्वीय तरंगों या दिक्-काल में हिलकोरों की खोज पर वैज्ञानिकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह ‘‘खगोलविज्ञान में क्रांति” ला सकता है. हॉकिंग ने कहा कि उन्होंने 40 साल से ज्यादा पहले कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कुछ भविष्यवाणियां की थीं, यह खोज उनसे मेल खाती है.
कैंब्रिज विश्वविद्यालय के एपलाइड मैथेमेटिक्स एवं थ्योरेटिकल फिजिक्स विभाग के अनुसंधान निदेशक हॉकिंग ने कहा, ‘‘प्रणाली के अवलोकित गुण ब्लैक होल के बारे में भविष्यवाणियों से सुसंगत हैं जो मैंने यहां कैंब्रिज में 1970 में की थीं.” उन्होंने कहा, ‘‘जैसा मेरे ब्लैक होल क्षेत्रफल प्रमेय में भविष्यवाणी की गयी थी अंतिम ब्लैक होल का क्षेत्रफल प्राथमिक ब्लैक होलों के क्षेत्रफलों के योग से ज्यादा होता है.”
हॉकिंग ने कहा, ‘‘सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत की जांच करने के अलावा हम ब्रह्मांड के समूचे इतिहास में ब्लैक होल देखने की उम्मीद कर सकते हैं. संभव है कि हम सर्वाधिक चरम संभव उर्जाओं पर ‘बिग बैंग’ के दौरान अत्यंत प्राथमिक ब्रह्मांड के पुरावशेष भी देख सकते हैं.