7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक मस्जिदों में विस्फोट में 12 की मौत

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आज दो मस्जिदों में हुए बम विस्फोटों में 12 लोग मारे गए तथा 25 अन्य घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मलाकंद जिले के बजदारा इलाके में मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुए. यह इलाका पाकिस्तानी तालिबान […]

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आज दो मस्जिदों में हुए बम विस्फोटों में 12 लोग मारे गए तथा 25 अन्य घायल हो गए.

सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मलाकंद जिले के बजदारा इलाके में मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुए. यह इलाका पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता है.अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. विस्फोटों में मस्जिदों को भी नुकसान पहुंचा है.

स्थानीय लोगों ने घायलों को समीप के अस्पतालों में पहुंचाया. अधिकारियों का कहना है कि कई घायलों की हालत गंभीर है. उपायुक्त अमजद अली ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर खोजबीन अभियान चलाया है.किसी संगठन ने अभी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. विस्फोटों की प्रकृति का तत्काल पता नहीं लग सका है. 11 मई को देश में हुए आम चुनाव के बाद से खैबर पख्तूनख्वा में यह पहला बड़ा आतंकवादी हमला है. तालिबान तथा अन्य आतंकवादी समूहों के साथ बातचीत का आह्वान करने वाली इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी दो अन्य दलों के सहयोग से प्रांत में सरकार बनाने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें