इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नव नियुक्त सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने आज नियंत्रण रेखा का दौरा किया, जहां बीते कुछ दिनों से काफी तनाव देखा जा रहा था. पिछले महीने सेना प्रमुख के पद पर आसीन होने के बाद क्षेत्र का उनका यह पहला दौरा देश भर में फैले सैन्य अड्डों के दौरे का एक हिस्सा था.
सरकारी टीवी चैनल पीटीवी की खबर के मुताबिक, उन्होंने वहां नियंत्रण रेखा पर तैनात अधिकारियों और सैनिकों से मुलाकात की. इस वर्ष की शुरआत से ही नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी बढ़ता हुआ देखा गया है. नवंबर 2003 में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद यहां कई बार भारी गोलाबारी के साथ रक रक कर झड़पें होती रही हैं.