13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के आरोप में अमेरिकी पायलट गिरफ्तार

वाशिंगटन : अमेरिका की एक व्यावसायिक विमानसेवा के एक चालक को लगभग दो लाख डॉलर की तस्करी की कोशिश के आरोप में एक अमेरिकी हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है. इस चालक को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मुंबई से एक विमान में सवार होकर एक यात्री के रूप में हवाईअड्डे पर पहुंचा […]

वाशिंगटन : अमेरिका की एक व्यावसायिक विमानसेवा के एक चालक को लगभग दो लाख डॉलर की तस्करी की कोशिश के आरोप में एक अमेरिकी हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है. इस चालक को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मुंबई से एक विमान में सवार होकर एक यात्री के रूप में हवाईअड्डे पर पहुंचा था. टेक्सास के डलास निवासी 55 वर्षीय एंथनी वार्नर को नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आव्रजन एवं आबकारी प्रवर्तन के गृह सुरक्षा जांच (एचएसआई) विभाग ने गिरफ्तार किया.

पायलट के खिलाफ शिकायत में एक आरोप बडी मात्रा में नकदी की तस्करी का और एक आरोप झूठा बयान देने का लगा है. अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी कि वह किस विमान में सवार था. उसकी पहली पेशी अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज स्टीवन सी मैनियन के समक्ष हुई और उसे एक लाख डॉलर के बॉण्ड पर रिहा कर दिया गया. उसके पास से जो नकदी बरामद हुई है, वह लैपटॉप बैग जैसे एक बैग में रखी हुई थी. उसके पास 10 अंगूठियां, चार जोडी झुमके और कई अन्य जेवर भी थे.

न्याय मंत्रालय ने कहा कि वार्नर के पास से जो नकदी मिली है, वह उसके आबकारी घोषणा और सीबीपी के समक्ष दिए गए मौखिक बयानों से मेल नहीं खाती. शिकायत में वर्णित पहले आरोप के लिए अधिकतम पांच साल कैद और ढाई लाख डॉलर के जुर्माने की सजा हो सकती है. दूसरे आरोप यानी भारी मात्रा में नकदी की तस्करी के लिए अधिकतम सजा पांच साल कैद और अपराध में शामिल सभी संपत्ति की जब्ती की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें