इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के बेटे के अपहरण के सिलसिले में दो महिलाओं समेत छह संदिग्धों को आज गिरफ्तार किया गया.
पुलिस तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के एक संयुक्त दल ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा के अखोरा खटक इलाके के समीप सरदार अली नामक व्यक्ति के परिसर पर छापा मारा.
टीम ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया और परिसर से एक बंधक व्यक्ति अब्दुल वहाब को मुक्त कराया लेकिन नौ मई को अपहृत अली हैदर गिलानी का कुछ पता नहीं चल सका.
नौशेरा के पुलिस प्रमुख वकार अहमद ने मीडिया को बताया कि अब्दुल वहाब का कहना था कि अली हैदर को भी अपहर्ताओं ने इसी जगह पर रखा था.
अहमद ने बताया कि पुलिस द्वारा अपहर्ताओं के बारे में कुछ ‘‘तकनीकी आंकड़ें ’’ हासिल करने के बाद छापा मारा गया.