संयुक्त राष्ट्र : फिलीपीन के तूफान प्रभावित इलाकों में 15 लाख बच्चों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है और संयुक्त राष्ट्र ने वहां अधिक से अधिक भोजन एवं पानी उपलब्ध कराने का आह्वान किया है.
संयुक्त राष्ट्र ने चक्रवात हैयान से निबटने के लिए 3.01 करोड़ से 3.48 करोड़ डॉलर करने का आह्वान किया है जिससे तूफान से पैदा संकट एक हद तक निपटाया जा सके.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वलेरिई अमोस ने बताया कि कल तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,200 हो गया है. आठ नवंबर को आये तूफान में मरने वाले लोगों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है.
फिलीपीन की यात्र के समापन के बाद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कल एक संवाददाता सम्मेलन में अमोस ने कहा ‘‘मैं इस बात को लेकर बहुत चिंतित हूं कि लगभग 1.5 करोड़ बच्चों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है और लगभग 800,000 गर्भवती और बच्चों का लालन-पालन कर रही माताओं को पोषण संबंधी मदद की जरुरत है.’’