लंदन: ब्रिटेन में टाटा स्टील के एक कारखाने में गैस टरबाइन में आग लगने से तीन लोग घायल हो गए. कंपनी का कहना है कि यार्कशायर क्षेत्र में कंपनी के कारखाने के बिजलीघर में यह आग लगी.
कंपनी ने कहा कि घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. अग्निशमन कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है. कर्मचारियों के एक पदाधिकारी मार्टिन फोस्टर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जांच प्रक्रिया में यूनियन के प्रतिनिधि भी होंगे.