कंधार : तालिबान के चरमपंथियों ने आज दक्षिणी अफगानिस्तान के शहर कंधार पर धावा बोल दिया जिसके बाद विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं. खबर लिखे जाने तक लड़ाई जारी थी.
कंधार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता शमीम खपलवाक ने बताया, ‘‘चरमपंथी परिसर के पहले प्रवेश द्वार में घुसने में कामयाब रहे.’ उन्होंने कहा कि हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.