7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और चीन को मिलाने चाहिए हाथ:ली

बीजिंग : अपनी भारत यात्रा से पूर्व चीन के नए प्रधानमंत्री ली क्विंग ने आज कहा कि एशिया को ‘‘विश्व अर्थव्यवस्था का इंजन’’ बनाने के लिए चीन और भारत को हाथ मिलाना चाहिए. चीन की सत्तारुढ़ पार्टी के मुख्यालय झोंगनानहाई में 100 सदस्यीय भारतीय युवा प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए ली ने 27 साल पहले […]

बीजिंग : अपनी भारत यात्रा से पूर्व चीन के नए प्रधानमंत्री ली क्विंग ने आज कहा कि एशिया को ‘‘विश्व अर्थव्यवस्था का इंजन’’ बनाने के लिए चीन और भारत को हाथ मिलाना चाहिए. चीन की सत्तारुढ़ पार्टी के मुख्यालय झोंगनानहाई में 100 सदस्यीय भारतीय युवा प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए ली ने 27 साल पहले एक युवा प्रतिनिधिमंडल के नेता के रुप में अपनी भारत यात्रा के बारे में बड़ी गर्मजोशी के साथ बात की.

उन्होंने कहा कि उसी यात्रा की सुखद यादों ने उन्हें भारत को अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए चुनने को प्रोत्साहित किया. ली 19 मई को नई दिल्ली पहुंचेंगे.ली ने कहा, ‘‘ दुनिया में बहुत से लोग यह विश्वास करते हैं कि 21वीं सदी में , एशिया प्रशांत , विशेष रुप से एशिया वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा राजनीति में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और यह विश्व अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण इंजन बनेगा.’’ लद्दाख के समीप सीमा पर दोनों देशों के बीच बने हालिया गतिरोध का कोई जिक्र करने से बचते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए दोनों देशों को एक दूसरे से हाथ मिलाना चाहिए ताकि हम विश्व में एशिया का सिर उंचा कर सकें और सही मायनों में एशियाई अर्थव्यवस्था को विश्व अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इंजन बना सकें.’’

ली ने कहा, ‘‘ इन दोनों देशों के विशाल बाजारों के बीच संपर्क से दोनों ओर के लोगों को बहुत फायदा होगा और इससे एशिया के साथ ही वैश्विक आर्थिक वृद्धि तथा समृद्धि को बड़ी मदद मिलेगी.’’ चीनी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ लोग कहते हैं कि एशिया दुनिया की भावी उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करता है. मेरा मानना है कि ऐसा आप युवाओं के कारण है. उम्मीदों को सचाई में बदलने के लिए हमें दोनों देशों के युवाओं के बीच आदान प्रदान की शुरुआत करनी चाहिए.’’ 27 साल पहले की अपनी भारत यात्रा से जुड़ी यादों को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ उस दौरे के दौरान जो मैंने देखा और महसूस किया. ताज महल देखा , प्रतिष्ठित भारतीय विश्वविद्यालयों , शोध संस्थानों को देखा भारतीय लोगों की गर्मजोशी और मेहमाननवाजी देखी उसने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी.’’ ली ने कहा, ‘‘ अगले कुछ दिनों में , मैं चीन के प्रधानमंत्री के नाते अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत जा रहा हूं. मैंने यह फैसला केवल इसलिए नहीं किया है कि भारत एक महत्वपूर्ण पड़ोसी और दुनिया का सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है बल्कि इसलिए कि उसके साथ दोस्ती के बीज मेरी अपनी युवावस्था में बोए गए हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें