मियामी : एक अमेरिकी पायलट ने कहा कि उसके छोटे विमान में सवार एक यात्री मियामी के पास समुद्र में गिर गया है.फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवक्ता कैथलीन बर्गेन का कहना है कि कल दोपहर उनके पास ऐसा फोन आया.
उन्होंने बताया कि जब फोन आया था तब विमान लगभग 2,000 फुट( 609 मीटर )की उंचाई पर उड़ रहा था. तटरक्षक बल और अग्निशमन विभाग के सदस्य तमियामी एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के दक्षिण पूर्व इलाके में जगह तलाश रहे हैं ताकि विमान को सुरक्षित उतारा जा सके.
यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि विमान कहां से आ रहा था और विमान में कितने लोग सवार थे.