17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री विमान से समुद्र में गिरा

मियामी : एक अमेरिकी पायलट ने कहा कि उसके छोटे विमान में सवार एक यात्री मियामी के पास समुद्र में गिर गया है.फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवक्ता कैथलीन बर्गेन का कहना है कि कल दोपहर उनके पास ऐसा फोन आया. उन्होंने बताया कि जब फोन आया था तब विमान लगभग 2,000 फुट( 609 मीटर )की […]

मियामी : एक अमेरिकी पायलट ने कहा कि उसके छोटे विमान में सवार एक यात्री मियामी के पास समुद्र में गिर गया है.फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवक्ता कैथलीन बर्गेन का कहना है कि कल दोपहर उनके पास ऐसा फोन आया.

उन्होंने बताया कि जब फोन आया था तब विमान लगभग 2,000 फुट( 609 मीटर )की उंचाई पर उड़ रहा था. तटरक्षक बल और अग्निशमन विभाग के सदस्य तमियामी एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के दक्षिण पूर्व इलाके में जगह तलाश रहे हैं ताकि विमान को सुरक्षित उतारा जा सके.

यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि विमान कहां से आ रहा था और विमान में कितने लोग सवार थे.वेबसाइट लाइवएटीसी.नेट की रिकॉर्डिंग के मुताबिक पायलट ने कहा कि मैं तामियामी से छह मील :नौ किलोमीटर: की दूरी पर हूं.’’लाइवएटीसी.नेट पूरे विश्व में नियंत्रण टावरों और रडार से विमान यातायात-संचालन का सीधा प्रसारण करता है. प्रवक्ता ने बताया कि मियामी-डाडे पुलिस विभाग ने हवाईअड्डे पर आगे की जांच के लिए गुप्तचरों को भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें