मेलबर्न: प्रवासी भारतीयों के भारत और आस्ट्रेलिया महाद्वीप के बीच रिश्तों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए भारत सरकार ने कहा है कि वह प्रवासियों की बढ़ती ताकत का दोहन करने का उत्सुक है.सिडनी में प्रवासी भारतीयों के इसी योगदान को स्वीकार करते हुए तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आज समापन हुआ.
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में रहने वाले भारतीय मूल के 4,50,000 लोगों की स्वीकार्यकता को लेकर ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया.रवि ने कहा, ‘‘भारत अपने प्रवासियों की बढ़ती ताकत का दोहन करने का इच्छुक है. मजबूत व्यापार और निवेश संपर्कों के जरिए भारत में विकास तथा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति में प्रवासी भारतीयों का योगदान बढ़ा है.’’