ढाका: बांग्लादेश में आज चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरु होने के बाद विपक्षी कार्यकर्ताओं की पुलिस और सत्तारुढ़ पार्टी के सदस्यों से झड़प होने पर कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और करीब 100 लोग घायल हो गए हैं.एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार की निगरानी में अगला आमचुनाव कराने की मांग करते […]
ढाका: बांग्लादेश में आज चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरु होने के बाद विपक्षी कार्यकर्ताओं की पुलिस और सत्तारुढ़ पार्टी के सदस्यों से झड़प होने पर कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और करीब 100 लोग घायल हो गए हैं.एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार की निगरानी में अगला आमचुनाव कराने की मांग करते हुए राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है.
चटगांव शहर में हड़तालियों और पुलिस के बीच झड़प में 40 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और पुलिसकर्मी सहित कम से कम 20 लोग घायल हो गए.ब्राह्मणबरिया में बीएनपी के कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच छिट पुट झड़पों में कम से कम 52 लोग घायल हो गए. वहां कार्यकर्ताओं ने कम से कम 100 देशी बमों से विस्फोट किए.
तोड़फोड़ और बम विस्फोट की घटनाएं किशोरगंज, सतखीरा, राजशाही, बोगरा, जेनीदा, कोमीला और राजधानी ढाका में भी हुई. वहीं, बांग्लादेश सरकार ने आज चेतावनी दी कि यदि पार्टी तोड़फोड़ और आतंकवादी गतिविधियां जारी रखती है तो बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया को गिरफ्तार किया जा सकता है.इस बीच, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा पर चिंता जताई और शांति की अपील की.बीएनपी के नेतृत्व में 18 पार्टियों के विपक्षी गठबंधन ने 84 घंटों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है जो आज शुरु हो गई. पिछले दो हफ्तों में यह तीसरी लंबी हड़ताल है.