वाशिंगटन: भारत में गरीबी उन्मूलन से संबंधित कार्यों में मदद के मकसद से गैर सरकारी संगठन अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने एक कार्यक्रम में 280,000 डॉलर एकत्र किए हैं.
एआईएफ के कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रभावशाली लोग उपस्थित हुए. इस पैसे का इस्तेमाल भारत में गरीबी उन्मूलन को लेकर काम कर रहे स्वयंसेवी संगठनों को अनुदान देने में किया जाएगा.
इस संगठन की स्थापना 2001 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पहल पर की गई थी.