7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान की पार्टी पख्तूनख्वा में सरकार बनाने की ओर

इस्लामाबाद : इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी आतंकवाद से पीड़ित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमात ए इस्लामी के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारी में है जबकि पीएमएल एन तथा कई अन्य छोटे दलों द्वारा अशांत बलूचिस्तान प्रांत में गठबंधन बनाए जाने की संभावना है. प्रत्यक्ष रुप से निर्वाचित 99 सीटों में […]

इस्लामाबाद : इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी आतंकवाद से पीड़ित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमात ए इस्लामी के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारी में है जबकि पीएमएल एन तथा कई अन्य छोटे दलों द्वारा अशांत बलूचिस्तान प्रांत में गठबंधन बनाए जाने की संभावना है.

प्रत्यक्ष रुप से निर्वाचित 99 सीटों में से 35 सीटों पर कब्जा जमाकर पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कई सीटों पर जीत हासिल करने वाली जमात ए इस्लामी ने बीती रात ऐलान किया कि वह सालों तक तालिबान हिंसा से प्रभावित रहे प्रांत में सरकार बनाने में इमरान खान की पार्टी के प्रयासों का समर्थन करेगी.

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने वरिष्ठ नेता परवेज खटक को इस संवेदनशील प्रांत में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है. पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री आफताब अहमद खान शेरपाओ की कौमी वतन पार्टी से भी सरकार में शामिल होने के लिए वार्ता कर रही है जिसने सात सीटों पर जीत हासिल की है.

उत्तर पश्चिम में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इमरान खान ने अमेरिका के नेतृत्व में लड़े जा रहे आतंकवाद के खिलाफ युद्ध से पाकिस्तान को बाहर निकालने तथा कबाइली इलाके में हमले करने वाले सीआईए संचालित ड्रोन विमानों को मार गिराने का वादा किया था. उन पर इन वादों को पूरा करने का कड़ा दबाव होगा क्योंकि पीएमएल एन द्वारा गठित की जाने वाली संघीय सरकार द्वारा अमेरिका के साथ संबंधों में अधिक प्रगतिशील रुख अपनाए जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें