न्यूयॉर्क: अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के संपादकीय बोर्ड ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अगर लोगों में ‘भय’ और ‘विद्वेष’ को बढ़ावा देते हैं तो वह भारत को प्रभावशाली नेतृत्व देने की उम्मीद नहीं कर सकते.
अखबार के संपादकीय बोर्ड ने 63 वर्षीय मोदी पर लिखे संपादकीय में कहा, ‘‘श्री मोदी ने विपक्ष के साथ मिलकर काम करने और विरोध को सहन करने की क्षमता नहीं दिखाई है.’’ संपादकीय में कहा गया है कि मोदी ने पहले ही भाजपा के 17 साल पुराने सहयोगी जनता दल (यू) को अलग कर दिया. दोनों दलों का गठबंधन टूट गया क्योंकि जदयू ने पाया कि ‘श्री मोदी स्वीकार्य नहीं हैं.