वियना : ईरान के एक शीर्ष परमाणु वार्ताकार अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख से मुलाकात करेंगे.परमाणु एजेंसी के अनुसार, यह मुलाकात उसके विशेषज्ञों की उस बैठक से पहले होगी जिस बैठक में विशेषज्ञ ईरानी समकक्षों से तेहरान के परमाणु हथियार संबंधी संभावित कार्य से जुड़े दस्तावेजों, लोगों और स्थलों तक पहुंच के लिए बातचीत करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी(आईएईए )और ईरानी वार्ताकारों के बीच बातचीत करीब एक माह से तय थी. लेकिन ईरान ने इसके लिए अपने उप विदेश मंत्री अब्बास अरागची को भेजने का ऐलान कल किया.
वियना में अरागची का मिशन अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्होंने पिछले सप्ताह छह विश्व शक्तियों के साथ परमाणु वार्ता में अहम भूमिका निभाई थी. इस वार्ता को दोनों पक्षों के वार्ताकारों ने बरसों तक बेनतीजा रहती आई बैठकों के बाद एक उत्साहजनक प्रयास करार दिया था.
बातचीत का अगला दौर 7 और 8 नवंबर को वियना में होना है. आईएईए के विशेषज्ञ इस आशंका से जुड़ी हर बात की जांच करना चाहते हैं कि ईरान बरसों से परमाणु हथियार विकसित करने के लिए गोपनीय कार्यक्रम चला रहा है.