सिडनी : वानातू में आज 7.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किये गये है. विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप के तेज झटके से सुनामी के खतरे की आशंका नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप से अभी तक किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप के तेज झटके से सुनामी के खतरे की आशंका नहीं है.
आस्ट्रेलिया के सरकारी एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केन्द्र की गहराई ज्यादा है. इसलिए सुनामी आने की संभावना कम है. एजेंसी के मुताबिक अगर भूकंप से केन्द्र 100 किमी से कम हो और भूकंप की तीव्रता 6.5 रिक्टर से ज्यादा है. ऐसे स्थिती में सुनामी आने की आशंका बनी रहती है.
गौरतलब है किवानातूपेसिफिक को रिंग ऑफ फायर जोन में गिना जाता है. इस इलाके से हमेशा भूकंप और ज्वालामुखी फटने की खबर आती है. जनवरी में यहां 6.8 तीव्रता की भूकंप आया था. फरवरी महीने में भी इस क्षेत्र 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.