27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी आतंकवाद ने भारत और चीन को प्रभावित कियाः मनमोहन

बीजिंग: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आगाह किया कि ‘हमारे पड़ोस’ से पैदा होने वाले आतंकवाद और कट्टरपंथ ने भारत एवं चीन को सीधे प्रभावित किया है तथा इससे पूरे एशिया में अस्थिरता आ सकती है.सिंह ने बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में भावी नेताओं को संबोधित करते […]

बीजिंग: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आगाह किया कि ‘हमारे पड़ोस’ से पैदा होने वाले आतंकवाद और कट्टरपंथ ने भारत एवं चीन को सीधे प्रभावित किया है तथा इससे पूरे एशिया में अस्थिरता आ सकती है.सिंह ने बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में भावी नेताओं को संबोधित करते हुए यह बयान दिया, हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया.

उनका इशारा साफ तौर पर पाकिस्तान में मौजूद उन आतंकवादी संगठनों की ओर था जो भारत और चीन में सक्रिय हैं. भारत अपने यहां कश्मीर में और चीन अपने यहां जिनजियांग प्रांत में पाकिस्तान की सरजमीं से पैदा हो रहे आतंकवाद का सामना कर रहे हैं.प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत और चीन को व्यापक तौर पर स्थिर वैश्विक व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण परिधि से खासा फायदा हुआ है. परंतु हम अपने क्षेत्र में स्थिर राजनीतिक एवं सुरक्षा माहौल को हलके में नहीं ले सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सावधानी से गौर करते हैं तो हमारे सामने कई साझा चुनौतियां नजर आती हैं. हमारे पड़ोस से पैदा हो रहे आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ से हम दोनों प्रत्यक्ष रुप से प्रभावित हुए हैं और इससे पूरे एशिया में अस्थिरता आ सकती है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें