17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने भारत पर बिना उकसावे के गोलीबारी का आरोप लगाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन तेज कर दिया है और उसने सियालकोट के पास सीमा के अनेक क्षेत्रों में बिना उकसावे के गोलीबारी की. पाक सेना की मीडिया इकाई द्वारा जारी बयान में दावा किया गया कि बीएसएफ ने पिछले दो दिन में करीब 4,000 मोर्टार दागे […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन तेज कर दिया है और उसने सियालकोट के पास सीमा के अनेक क्षेत्रों में बिना उकसावे के गोलीबारी की.

पाक सेना की मीडिया इकाई द्वारा जारी बयान में दावा किया गया कि बीएसएफ ने पिछले दो दिन में करीब 4,000 मोर्टार दागे और मशीनगनों से 59,000 राउंड गोलियां चलाईं. बयान में आरोप लगाया गया है कि सियालकोट के पास पुखलियां, चपरार, हरपाल और चारवाह सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलीबारी की गयी. इसमें कहा गया है कि गोलीबारी में असैन्य क्षेत्रों और 27 पाकिस्तानी चौकियों पर निशाना साधा गया.

बयान के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया. बयान में कहा गया कि पिछले दो हफ्तों में गोलीबारी में दो नागरिक और एक पाकिस्तानी रेंजर मारे गये और 26 नागरिक घायल हो गये. जब पाकिस्तानी सैनिकों ने आज रात सीमा पर गोले दागे तो बीएसएफ का एक जवान मारा गया और सात अन्य घायल हो गये.

जम्मू कश्मीर में सीमाओं पर 2003 के संघर्ष विराम के नये सिरे से उल्लंघन तब हुए हैं जब केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें