वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने की शुरुआत में इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से व्हाइट हाउस में मिलेंगे.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल बताया ‘‘यह यात्र अमेरिका-इराक रणनीतिक रुपरेखा करार(एसएफए )के तहत अमेरिका-इराक संबंध की महत्ता को रेखांकित करेगी.’’
उन्होंने एक बयान में बताया ‘‘एसएफए के तहत आने वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के प्रयासों के उद्देश्य से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मलिकी के साथ बातचीत करने और क्षेत्रीय मसलों पर समन्वय के लिए उत्सुक हैं.’’