ब्रूसेल्स : गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस के लिए एक राहतभरी खबर है. यूरो ज़ोन के नेताओं ने सर्वसम्मती से ग्रीस के हक़ में फैसला लेते हुए तय किया है कि वे ग्रीस को बेल-आउट(राहत) लोन ज़रूर देंगे. ये जानकारी यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने आज दिया. ग्रीस बुधवार तक यूरोजोन की ओर से दिए गए प्रस्तावित सुधारों को लागू कर सकता है. यूरोजोन के नेता बीते 17 घंटों से ब्रसेल्स में पैकेज देने के समझौते पर बैठक कर रहे थे.ग्रीस संकट टलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज उछाल देखा गया. सेंसेक्स 300 अंक चढ कर बंद हुआ.
नीदरलैंड के वित्त मंत्री जेरोन डिसलब्लॉम ने बताया कि ग्रीस के प्रस्तावों पर गहन चर्चा करने के बाद आम सहमति की ओर सभी सदस्य पहुंचने में कामयाब हुए हैं. यूरोपियन यूनियन के अधिकारियों के अनुसार ग्रीस के कम्युनिस्ट प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं द्वारा रखी गई लगभग सभी कठिन शर्तों को मान लिया है.
यूरोपियन यूनियन की तरफ़ से ग्रीस को दिया जाने वाला ये तीसरा राहत पैकेज है. बेलआउट पैकेज मिलने के बाद ग्रीस को आर्थिक सुधार करने में मदद मिलेगी. यूरोजोन के कई संसदों को भी ग्रीस को राहत पैकेज देने पर मंजूरी देनी होगी.
गौरतलब है कि अगर ग्रीस को यह मदद नहीं दी जाती तो यह देश आर्थिक संकट में डूब जाता और इसके बैंक पूरी तरह से ढह जाते. इतना कि उनके सामने अपनी अलग करेंसी छापने की नौबत आ जाती. ऐसा होने पर ग्रीस यूरोपियन यूनियन से बाहर हो जाता.