दमिश्क : सीरिया में कथित जहरीली गैस हमले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षक ऐसे समय सीरिया लौट रहे हैं जब रुस और पश्चिमी देशों के बीच इस बात को लेकर तकरार शुरु हो गई है कि बशर अल असद से प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में कैसे लिया जाए.
एक हवाई अड्डा सूत्र ने बताया कि प्रमुख विशेषज्ञ अके सेल्सस्ट्रॉम के नेतृत्व में समूह दमिश्क वापस लौटने के लिए बेरुत पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल सीरिया के खिलाफ सुरक्षा परिषद की कड़ी कार्रवाई की मांग की क्योंकि वहां पर संघर्ष का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र महासभा में चर्चा में छाया रहा.
उम्मीद है कि सेल्सस्ट्रॉम का दल गत 30 महीने के संघर्ष के दौरान रासायनिक हथियारों के कथित 14 बार इस्तेमाल की जांच करेगा जिसमें एक लाख 10 हजार लोगों के मारे जाने का अनुमान है. दल ने गत महीने एक प्रारंभिक यात्रा के बाद 16 सितम्बर को दी गई रिपोर्ट में कहा था कि प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों का व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल किया गया.रिपोर्ट में कहा गया था कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि गत 21 अगस्त को दमिश्क के पास पूर्वी घौता में किये गए हमले में सरीन गैस का इस्तेमाल किया गया.